यूनेस्को के जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

यूनेस्को के जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी होंगे मुख्य अतिथि
X

भीलवाड़ा। जिला यूनेस्को एसोसिएशन एवं जवाहर फाउण्डेशन, एलएनजे भीलवाड़ा गुु्प के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 22 सितम्बर, रविवार को दोपहर 1 बजे नगर निगम के टाउन हॉल में जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी होंगे। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अशोक कोठारी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, शाहपुरा विधायक लालराम बैरवा, नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, जिन्दल सॉ के एचआर हेड एस.बी. सिन्हा, यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गुलाबपुरा संजय कुमार तिवारी, जवाहर फाउण्डेशन के ट्रस्टी एवं प्रभारी रजनीश वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभावानों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर आयोजित समारोह में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा चयनित 600 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। समारोह में इस वर्ष 10वी, 12वीं बोर्ड एवं स्नातक, स्नात्तकोत्तर की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों सहित राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी यूनेस्को एवं जवाहर फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा।

Next Story