रामदेवजी महाराज का अनोखा नजारा: तालाब में जल क्रीड़ा, भक्तों पर ड्रोन से बरसे फूल

भीलवाड़ा | बाबा लोक कल्याण को सर्वोपरि मानने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द व जन जन की आस्था के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के अवतरण दिवस भादवी बीज पर उदलियास में बैरवा समाज द्वारा धर्माऊ तालाब में तीन घंटे तक भक्तों के संग जल क्रीड़ा किया। इस दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई ।
रात भर भजन संध्या में भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी भजन संध्या के बाद दूसरे दिन गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले ।
बैरवा समाज ने बताया कि सोमवार को बाबा रामदेवजी महाराज दोपहर 1:15 बजे रजत रेवाड़ी में विराजमान होकर सरोवर स्नान के लिए निकले। इस बीच वे गांव में होते हुए महादेव मंदिर चारण माता तेजाजी महाराज के होते हुए चारभुजा मंदिर गढ़ देव नारायण मंदिर पहुंचें। यहां दोपहर 5:15 बजे बाबा रामदेवजी महाराज को सरोवर स्नान करने के लिए तालाब में 1 घंटे तक हाथों में विराजमान होकर जल क्रीड़ा किया। इस दौरान बैरवा समाज द्वारा द्वारा गाजे बाजे के साथ सायं 6:15 बजे बाबा रामदेवजी को सरोवर से बाहर आकर तालाब में के पाल पर, जहां पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई ।
रामदेव महाराज के यहां भी मंदिर के ऊपर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। इसके बाद गाजे-बाजे और ढोल नगाड़े के साथ बाबा रामदेवजी ने नगर भ्रमण को वापस जहां घर-घर के बाहर भगवान की पूजा अर्चना की गई। पूरे गांव में भ्रमण के बाद सोमवार को सुबह करीब 9 बजे नगर भ्रमण कर बाबा देवजी महाराज को 9 घंटे के बाद अपने निज धाम पहुंचा इस अवसर पर सभी उदलियास के ग्रामवासी व बैरवा समाज मौजद थे।
