नगर विकास न्यास की ई-लॉटरी में असफल आवेदकों को मिली राहत

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा शहर में आठ आवासीय योजनाओं के 3081 भूखंडों के लिए निकाली गई ई-लॉटरी में असफल रहे आवेदकों के लिए आज एक बार फिर राहत भरा दिन रहा। न्यास द्वारा 12723 असफल आवेदकों के खातों में रिफंड के 34 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये ट्रान्सफर करा दिए गए। वहीं सफल आवेदकों के लिए अपने घर की चाबी अब भी कानूनी दांव-पेच में उलझी हुई है।

न्यास सचिव के अनुसार, जनवरी माह में असफल सभी आवेदकों को रिफंड मिल जाएगा। इसी माह के भीतर सभी 87 हजार के लगभग आवेदकों के रिफंड की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। न्यास का लक्ष्य है कि किसी भी आम आदमी की अमानत राशि विभाग के पास न अटकी रहे।

लॉटरी में जिन 3081 आवेदकों के नाम निकले थे, वे जश्न मनाने की तैयारी ही कर रहे थे कि मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया। शहर के हेमेंद्र शर्मा, राघव कोठारी और पवन त्रिपाठी द्वारा ई-लॉटरी में धांधली और अनियमितताओं के आरोपों के बाद हाईकोर्ट ने आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगा दी। हाइकोर्ट में चल रही इस सुनवाई ने उन सपनों को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिन्होंने आठ आवासीय योजनाओं में अपने आशियाने की उम्मीद जगाई थी।

Next Story