भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा की बैठक के बीच हंगामा

X

भीलवाड़ा (हलचल )भाजपा की आज जिला कार्यकारिणी की बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा हो गया मुख्य अतिथि के भाषण के दौरान भाजपा के पार्षद द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने पर मंच से जिला अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी को नीचे उतरकर समझानेआना पड़ा ।

भाजपा से पार्षद राजेश सिसोदिया ने बताया कि नगर परिषद की पूर्व सभापति ललिता समदानी को भ्रष्टाचारके आरोप से पार्टी से निकाला गया था और अब भी मामला विचाराधीन है उसे फिर पार्टी से लेन है पर आपत्ति करते हुए कहा कि क्या वे अब भ्रष्टाचार से मुक्त हो गई है इस बात को लेकर हंगामा हो गया और पार्षद और भाजपा नेता आपस में भीड़ गए है जिससे एक बार तो माहौल गरमाता नजर आया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इस संबंध में कहा कि बीच सभा में इस तरह किसी कार्यकर्ता का बोलना ठीक नहीं है अगर कोई समस्या है तो वक्त लेकर बातचीत की जा सकती है

Next Story