उर्मिला व दीपिका ने विद्यालय को भेट किया लेक्चर स्टैंड भामाशाहों का किया सम्मान

आकोला ( रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु नवाचार करते हुए एबीसीडी अभियान चलाया जा रहा है ।
विद्यालय विकास में भामाशाहों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को उर्मिला त्रिवेदी,दीपिका त्रिवेदी द्वारा
स्व.गोपाल लाल त्रिवेदी (प्रधानाचार्य)रायपुर की स्मृति व दीपिका त्रिवेदी के जन्मदिवस पर 12 हजार की लागत का लेक्चर स्टैंड भेट किया गया ।
रवि कुमार टेलर की पहल से विद्यालय स्टाफ द्वारा 6 कुर्सियां 1 बक्सा 1 अनाज भण्डारण कंटेनर भेंट किया गया ।
विद्यालय द्वारा भामाशाह उर्मिला त्रिवेदी, जयप्रकाश ओझा , रवि कुमार टेलर को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उर्मिला त्रिवेदी, राजेंद्र कुमार सेठिया,नवीन कुमार बाबेल,जयप्रकाश ओझा, कैलाश रावल , रवि टेलर,सीमा कुमारी मंडोवरा,रतन कुमारी जाट, दीपिका त्रिवेदी,आदि उपस्थित थे ।
ज्ञात रहे इस अभियान के अंतर्गत पूर्व में भामाशाह महेंद्र बाबेल द्वारा दो अनाज भण्डारण कंटेनर,गणपत लाल मांडोत व अन्य द्वारा 7 ग्रीन बोर्ड
सत्यनारायण शर्मा नांदशा जागीर द्वारा लोहे की 6 फीट की ऑफिस अलमारी व शिक्षक जयप्रकाश ओझा द्वारा 4 फीट की ऑफिस अलमारी विद्यालय को भेट की गई थी ।