वैष्णव बैरागी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व शोभायात्रा कल त्रिवेणी में, आज होगी विशाल भजन संध्या

वैष्णव बैरागी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व शोभायात्रा कल त्रिवेणी में, आज होगी विशाल भजन संध्या
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में महादेव मंदिर पर कल रविवार को वैष्णव बैरागी समाज के द्वारा रामानंदाचार्य जन्मोत्सव के उपलक्ष पर शोभायात्रा व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा । जिला मुख्यालय पर 9 जनवरी को जगतगुरु रामानंदाचार्य का जन्मोत्सव कार्यक्रम के कारण कल 11 जनवरी रविवार को त्रिवेणी संगम पर यह आयोजन किया जाएगा । इस पर्व आज शनिवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवराज वैष्णव एंड पार्टी सहित समाज बंधुओ द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । निर्मल वैष्णव ने बताया रामानंदाचार्य जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर रविवार को त्रिवेणी महादेव जी मंदिर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी, कल रविवार प्रातः 9:15 बजे त्रिवेणी चौराहा मुख्य मार्ग से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए वैष्णव समाज बालाजी मंदिर पर पहुंचेगी । यहां दोपहर 1 बजे बाद बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं व समाज के विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । वह इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी ।।

Tags

Next Story