वैष्णव बैरागी सेवा संस्था ने मनाई जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 726वीं जयंती

बिजयनगर। वैष्णव बैरागी सेवा संस्था बिजयनगर द्वारा जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 726वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
संस्था के अध्यक्ष महावीर वैष्णव मुरायला, गुलाबपुरा संस्थान अध्यक्ष बालकिशन वैष्णव, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, पार्षद मनीष वैष्णव, नंदलाल वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव, राधेश्याम, राजाराम वैष्णव, परसराम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव, सुशील वैष्णव, शिवराज वैष्णव, शंकर लाल वैष्णव, शोभा लाल वैष्णव, विनोद कुमार वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, दीपक वैष्णव, कालूराम वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, उमराव वैष्णव, पत्रकार रामकिशन वैष्णव, भरत वैष्णव, किशन वैष्णव, जगदीश वैष्णव, राजेंद्र वैष्णव, देबीलाल वैष्णव, लाला वैष्णव सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।
समारोह में सभी ने एकजुट होकर रामानंदाचार्य जी के जीवन और उनके योगदान को याद किया और उनके दिखाए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
