वाल्मीकि महापंचायत ने भीलवाड़ा विधायक को जर्जर सामुदायिक भवन के नवीनीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा -वाल्मीकि महापंचायत सम्पूर्ण भारत के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नकवाल ने भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट स्थित सामुदायिक भवन के नवीनीकरण और विस्तार के लिए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन समस्त बस्ती वासियों के हस्ताक्षरों के साथ तैयार किया गया था।
नकवाल ने विधायक कोठारी को बताया कि यह सामुदायिक भवन लगभग 20 वर्ष पूर्व नगर परिषद द्वारा सांगानेरी गेट, गुलनगरी और सांगानेर कॉलोनी की बस्तियों में निवास करने वाले वाल्मीकि समाज के परिवारों के मांगलिक और अमांगलिक कार्यक्रमों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया था। इसके साथ ही, समाज के परिवारों की सुविधा के लिए पीछे की ओर शौचालय और मूत्रालय का सुविधा घर भी बनाया गया था। हालांकि, सरकार द्वारा उचित देखरेख और रखरखाव न होने के कारण वर्तमान में दोनों स्थान जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो गए हैं, जिनका नवीनीकरण अत्यंत आवश्यक है।
नकवाल के अनुसार, यदि इन दोनों स्थानों को मिलाकर एक बड़ा सामुदायिक भवन बनवा दिया जाए, तो आस-पास की बस्तियों में निवास करने वाले मेहतर वाल्मीकि समाज के समस्त परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक कोठारी ने प्रकाश चंद्र नकवाल की पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मौका मुआयना कर नवीनीकरण की व्यवस्था करेंगे।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्र नकवाल ने विधायक महोदय सहित सहयोग करने के लिए बाबूलाल टांक, दिनेश सेन, दिनेश सुथार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
इस दौरान श्री रतनलाल चन्नाल, कालूलाल सिंगोलिया, राजाराम घावरी, पिरू मल्होत्रा, मुकेश घावरी, अशोक घावरी और अनेक समाज जन उपस्थित रहे।