दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के प्रथम दिन हुए विविध आयोजन
भीलवाड़ा। दस लक्षण पर्व पर्युषण पर्व के उत्तम क्षमा पर्व पर मंदिर में शांतिधारा, अभिषेक एवं पूजन आदि विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी मंदिर में विराजित सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक किये गए। पांडूशिला पर विराजित प्रतिमाओं पर शांतिधारा हुई। नवीन चौधरी ने बताया मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान पर अभिषेक कर्त्ता पुण्यार्जक परिवार महावीर प्रसाद पारस, योगेन्द्र सोनी परिवार ने प्राप्त किया। ऊपर वेदीजी में श्री पार्श्वनाथ भगवान पर राजेन्द्र, पियूष चौधरी ने तथा श्री महावीर भगवान पर हीरालाल, मनीष, राजेन्द्र शाह परिवार ने प्राप्त किया। पांडूशिला पर 108 रिद्धि मंत्रो से अभिषेक महावीर प्रसाद, सम्यक अग्रवाल परिवार ने किया। मंदिर ट्रस्ट के प्रकाश चंद चौधरी ने बताया कि उत्तम क्षमा धर्म की पूजन सभी श्रावको ने सामूहिक रूप से की।