जैन कॉन्फ्रेंस के विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा।पेसवानी
रेलमगरा ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत अध्यक्ष आनंद चपलोत, प्रांतीय अध्यक्षा डॉ पुष्पा खोखावत व जीवदया योजना की राष्ट्रीय अध्यक्षा कमला चौधरी के नेतृत्व मे महिलाओ के सम्मान व सहायता के क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ, प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री महावीर मेहता ने बताया की भीलवाड़ा मे अध्यक्ष आनंद चपलोत द्वारा 90 जरूरतमंद साधर्मी परिवार हेतु सद्भावना सेवा ट्रस्ट को राशन सामग्री के कीट सोपे गए जो आगामी 1 अप्रेल को वितरित किये जायेंगे, साथ ही मुक पशुओं की सेवा के लिए भी अतिशीघ्र दाना और पानी की व्यवस्था की बात कही, उदयपुर मे प्रांतीय महिला अध्यक्षा पुष्पा खोखावत एवं महामंत्री शिल्पा नाहर के नेतृत्व मे सशक्त महिला, सशक्त परिवार विषय पर भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किये गए साथ ही प्रताप नगर स्थित जिंक कोशल केंद्र मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे भाग लेकर बलिकाओ का सम्मान किया वही चितोडगढ़ मे प्रांतीय कोषाध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या की पहल पर मानव सेवा की भावना से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 40 बहनों ने निशुल्क सेवा का लाभ लिया व भविष्य में भी सभी के सहयोग से मानव सेवा व जीवदया की भावना से निरन्तर सेवा कार्य करते रहने का आश्वासन दिया, वही रेलमगरा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रांतीय अध्यक्ष आनंद चपलोत एवं अध्यक्षा डॉ. पुष्पा खोखावत के सहयोग से फल का वितरण किया गया।