विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़,। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर के निर्देशानुसार तथा जिला पर्यावरण समिति, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस-2025 के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चन्देरिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित ओजोन दिवस की थीम “विज्ञान से वैश्विक कार्यवाही तक” है, जिसका उद्देश्य ओजोन परत के महत्व को उजागर करना एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना है।
आयोजित प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 की खुशी बानु ने प्रथम स्थान, कक्षा 5 की छात्रा महक शाह ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7 की छात्रा शहिस्ता खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा राजनंदनी कंवर सौलंकी ने प्रथम स्थान, कक्षा 11 की छात्रा कोमल प्रजापत ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 9 की छात्रा दिव्या बुनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 11 की कोमल प्रजापत ने प्रथम स्थान, कक्षा 11 की छात्रा राजनंदनी कंवर सौलंकी ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 9 की छात्रा खुशी पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों को मिले संदेश और पुरस्कार
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आशीष कुमार बौरासी, क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आप हमारे ग्रह के भावी रक्षक हैं। बिजली की बचत, प्लास्टिक का कम उपयोग और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को अपनाना जैसे छोटे कदम, ओजोन परत एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक अधिकारी सूर्य प्रताप मीणा एवं कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता अंकुश कुमार मीना द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का समापन आशीष कुमार बौरासी के “स्वस्थ ओजोन, स्वस्थ जीवन। आज इसे बचाएँ, कल सुरक्षित बनाएँ।” संदेश के साथ किया गया।
आगामी कार्यक्रम
क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार बौरासी ने जानकारी दी कि 16 सितम्बर 2025 को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं जिला पर्यावरण समिति, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं वृहद उद्योगों के सहयोग से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
