दरीबा में सप्‍तम पाटोत्‍सव पर हुए व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रम

दरीबा में सप्‍तम पाटोत्‍सव पर हुए व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रम
X

भीलवाड़ा। श्री द्वारकाधीश मंदिर पर दरीबा में 1008 लक्ष्मी दास महाराज के पवन सान‍िध्‍य में श्री विष्णु महायज्ञ सप्‍तम पाटोत्‍सव के उपलक्ष पर किया गया। इसमें पांच दि‍वसीय कार्यक्रम में भगवान का अभिषेक विशेष पुष्प 56 भोग का कार्यक्रम नानी बाई का मायरा और भगवान विष्णु महायज्ञ पंचम पंडितों द्वारा श्री विष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया । पंडित आचार्य अशोक कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम हुआ और इसमें समस्त भक्तगण ने महाराज के सानिध्य में आनंद लिया और पूर्णाहुति की गयी।

Tags

Next Story