मनोकामना पूर्ण हनुमान जी के हनुमान जन्मोत्सव पर होगें विभिन्न कार्यक्रम

X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती चावंडिया गांव में श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी धाम पर आगामी 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें बालकदास जी महाराज बुंदी व गौवत्स प. विष्णु श्री कृष्णतनय जी महाराज भी पहुंचेंगे । पुजारी शंकरलाल बैरवा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रम में 11 अप्रैल प्रातः 8.15 बजे से अखण्ड रामायण पाठ व रात्रि 8.15 बजे से पंडित देवराज व्यास एंड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा । 12 अप्रैल को प्रातः 9.15 बजे यज्ञाचार्य आचार्य योगेश शर्मा द्वारा रुद्राभिषेक व हवन होगा, दोपहर 2.15 बजे अतिथि व संतो का स्वागत किया । वही दोपहर 3.15 बजे प्रसादी का वितरण होगा ।
Tags
Next Story