बसंत विहार में 18 को गूंजेंगे वैदिक मंत्र, महाकाल की तर्ज पर होगी भव्य आरती

By - मदन लाल वैष्णव |15 Jan 2026 11:51 AM IST
भीलवाड़ा । बसंत विहार बस्ती में आगामी 18 जनवरी को पार्श्वनाथ सोसाइटी में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष नारायण मेलाना ने बताया कि निंबार्क आश्रम के महंत श्री मोहन शरण जी के सानिध्य में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक धर्मसभा होगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर 50 लोगों की टीम द्वारा की जाने वाली भव्य आरती होगी। इसमें आर्य समाज के बालकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही कांचीपुरम, नवकार ग्रीन और गांधीनगर की बहनों व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सचिव रितेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में रतन मेहता, राकेश बाघमार व अन्य सदस्यों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
Tags
Next Story
