वेदिका को मिला नया जीवनदान

वेदिका को मिला नया जीवनदान
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड)क्षेत्र के कोतवाल के खेड़ा निवासी नन्ही बालिका वेदिका कंवर को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नया जीवनदान मिला। नन्ही वेदिका के जन्मजात दिल में छेद (CHD) था।मामूली सर्दी जुखाम के चलते 1 मई को उप जिला अस्पताल मांडलगढ़ में डॉ राजेंद्र कुमार सोमानी( शिशु रोग विशेषज्ञ) को दिखाया,स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दिल में छेद होना पाया ।फिर डॉ गोपाल लाल यादव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ जैमिनी बृजनंदन आयुष चिकित्सक तथा rbsk टीम ने एक कोटा के निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए रेफर किया।जहां बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ।आज ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल लाल यादव तथा डॉ राजेंद्र कुमार सोमानी ( शिशु रोग विशेषज्ञ )तथा डॉ जैमिनी बृजनंदन आयुष चिकित्सक ने वैदिका के घर विजिट की, बच्ची एकदम सकुशल तथा अच्छी है,उस दौरान बच्ची के पिता ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। डॉ गोपाल लाल यादव ने बताया कि rbsk टीम द्वारा बच्चों के दिल में छेद,कटे फटे होंठ,जन्मजात मोतियाबिंद,इत्यादि बीमारियों की स्क्रीनिंग करके उनको निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भिजवाया जाता है।

Tags

Next Story