शोभायात्रा व वाहन रैली निकाल वीर तेजा दशमी मनाई, मंत्री खर्रा का समाजजनो ने किया
भीलवाड़ा। तेजा दशमी पर जाट समाज द्वारा शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व पार्षद शंकरलाल जाट ने बताया वीर तेजा दशमी पर स्थानीय हरणी महादेव में आयोजित सम्मान समारोह में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया।
वाहन रैली को नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह जी खर्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, तत्पश्चात - विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली में सैकडो की संख्या में स्त्री-पुरूष-बच्चे बैण्ड बाजा, डी.जे., ढोल नगाडे़, पर नाचते गाते हुए वीर तेजाजी के तेजा गायन (अलगोचा) करते चल रहे थे जिसमें 100 से अधिक ट्रेक्टर, वाहन, घोडे-बग्गी, सम्मिलित थे जो शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरणी महादेव से प्रारम्भ होकर बडला चौराहा, वीर तेजा सर्किल होते हुए कलेक्ट्री चौराहा, रेल्वे स्टेशन से होते हुए गोल प्याउ चौराहा से होते हुए सूचना केन्द्र, महाराणा से सिन्धुनगर होते हुए वीर तेजाजी मंदिर तेजाजी चौक पर समापन हुई।
इस अवसर पर समारोह में भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड, एडीशनल एसपी विमलसिंह नेहरा, एवं समाज के हीरालाल भदाला, रामेश्वर बाजिया, रतनलाल चौधरी, रूपलाल जाट, बद्रीलाल जाट, शंकरलाल जाट, भवानीराम जाट, हंसराज जाट, सत्तू गूगड, रामेश्वर जाट, नारायण मंडा, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश डेरू, पन्नालाल चौधरी, किशन चौधरी रामपाल चौधरी, गोपाल जाट, महादेव जाट, नारायण भदाला, पन्नालाल जाजुन्दा, बी.एल. चौधरी का स्वागत किया।
कार्यक्रम की आयोजक समिति में जमनालाल डेरू, उदयलाल सोमरवाल, रामपूरण, परमेश्वर, राधेश्याम जाट, प्रदीप चौधरी, राजू, धर्मराज, जयपाल, नारायण काला, अभिमन्यू, लखन जाट, मुकेश जाजुन्दा, गोपाल, बक्षु जाट, राधेश्याम जाट, लेहरू जाट, जयपाल जाट, जगदीश जाट, सम्पत जाट, पूसालाल जाट, किशन, पन्नालाल जाट, अम्बालाल, रामलाल जाट सहित सम्पूर्ण जाट समाज का सहयोग रहा।