पीथास में हिंदू सम्मेलन को लेकर वाहन रैली निकाली

पीथास में हिंदू सम्मेलन को लेकर वाहन रैली निकाली
X

पीथास मंडल के 13 गांवों के सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में 1 फरवरी को पीथास ग्राम में आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के प्रचार प्रसार हेतु आज पूरे मंडल क्षेत्र में वाहन रैली निकाली गई l आयोजन समिति के अध्यक्ष केसु लाल सुवालका ने बताया कि यह वाहन रैली पीथास , मालीखेड़ा, स्कूल का खेड़ा, नई अमरगढ़ , पुरानी अमरगढ़ , लसाड़िया, चतुर्भुजपुरा,समरथपुरा , मालपुरा, करणवास, माणक्यास, सारणों का खेड़ा, हमीरपुरा गांवों से होकर वापस पीथास पहुंची l रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया l सम्मेलन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है l

कार्यक्रम के संयोजक गोपाल तोलंबिया ने बताया कि यह सम्मेलन सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता, आपसी एकता एवं सकारात्मक चेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है l सम्मेलन की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है l

Next Story