नववर्ष पर वाहन रैली आज

नववर्ष पर  वाहन रैली आज
X

फाइल फोटो


भीलवाड़ा ।नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा स्वामी रामचरण नगर में विशाल वाहन रैली का आयोजन रखा गया है। नववर्ष महोत्सव समिति सहसंयोजक मनोज सोनी ने बताया कि नववर्ष पर वाहन रैली का आयोजन 28 मार्च को सायं 7.15 बजे रपट के बालाजी तेजाजी चौक में रखा गया है। वाहन रैली नगर के प्रमुख स्थान रपट के बालाजी तेजाजी चौक से प्रारंभ होगी जो बड़ा मंदिर महाराणा टॉकीज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराया, ब्यावर हलवाई के बाहर से होकर चित्तौड़ वालों की हवेली, आजाद चौक, अप्सरा कंपलेक्स, प्रताप टॉकीज, सरस डेयरी, वीर सावरकर चौक हरी सेवा धाम, बस स्टैंड, श्री गेस्ट हाउस नेहरू रोड होते हुए दूधाधारी मंदिर से शहीद चौक में पूर्ण होगी। भारत माता की महा आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

Next Story