आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के वाहन आपस में टकराये, राहगीर घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बीती देर रात को दो कारों के आपस में टकराने से एक राहगीर घायल हो गया, घायल को जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । दीवान सुनील बेनीवाल ने बताया कि ओड़पुरिया गांव में दो भाईयों में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया, इसके बाद एक पक्ष अल्टो कार तो दुसरा पक्ष स्विफ्ट कार लेकर बड़लियास पहुंचे, जहा दोनों कारों ने टक्कर मार दी, इसमें राहगीर बड़लियास निवासी अनुराग सोनी घायल हो गया, घायल सोनी को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।

Tags

Next Story