आसींद में होटल संचालक के घर के बाहर खड़े वाहनों में लगाई आग, आरोपी फरार

भीलवाड़ा। आसींद के बामणी रोड स्थित वार्ड नंबर 3 में एक चाय होटल संचालक के घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी में आग लगाने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
चाय होटल संचालक कैलाश सेन की पत्नी किरण सेन ने बताया कि वह घर के अंदर खाना बना रही थीं, तभी बाहर से शोर सुनाई दिया। बाहर निकलकर देखा तो घर के बाहर खड़ी बाइक और स्कूटी धू-धू कर जल रही थीं।
किरण सेन ने सोपुरा निवासी चीता रावत उर्फ मेराथ पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी पेट्रोल लेकर आया और दोनों वाहनों पर डालकर आग लगा दी, इसके बाद मौके से फरार हो गया।
घटना के दौरान पड़ोसियों ने तुरंत मोटर चलाकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। किरण सेन ने बताया कि कुछ समय पहले विधायक जबर सिंह सांखला के पुत्र की शादी के दौरान उनके बेटे और गुर्जर समाज के कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। उसी समय से आरोपी परिवार उनके बेटे और पूरे परिवार को लगातार परेशान कर रहा है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना मिलने पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई बाइक व स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रिपोर्ट के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।
