सफलता की कहानी:: विजयलक्ष्मी को हृदय रोग से मिली मुक्ति, आयुष्मान योजना ने लौटाया जीवन का विश्वास

विजयलक्ष्मी को हृदय रोग से मिली मुक्ति, आयुष्मान योजना ने लौटाया जीवन का विश्वास
X

भीलवाड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत अरनिया रासा में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में 62 वर्षीय विजयलक्ष्मी पारीक पत्नी राधेश्याम पारीक ने अपनी स्वास्थ्य यात्रा साझा करते हुए सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना को जीवनदायिनी बताया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी के अनुसार विजयलक्ष्मी, जो लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थीं, को हाल ही में हृदय का बायपास ऑपरेशन कराने की आवश्यकता पड़ी। यह जटिल ऑपरेशन उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी सम्पूर्ण चिकित्सा लागत आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत वहन की गई।

शिविर में अपनी आपबीती साझा करते हुए उन्होंने कहा, "यदि यह योजना नहीं होती तो मेरे जैसे मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इतने महंगे ऑपरेशन का खर्च उठाना लगभग असंभव था। यह योजना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।"

उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों से अपील की कि वे सभी समय रहते अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं और आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उठाएं।

Tags

Next Story