विजयनगर, ,भीलवाड़ा, ब्लैकमेल कांड पर रायपुर : बंद आक्रोश रैली,
X
By - भारत हलचल |10 March 2025 11:04 AM IST
रायपुर (विशाल वैष्णव) विजयनगर, गुलाबपुरा , भीलवाड़ा लव जिहाद, रेप,ब्लैकमेल कांड के विरोध में बरायपुर के सामाजिक संगठनों ने बड़ा कदम उठाया है। सकल सनातन समाज की बैठक में 10 मार्च को पूर्ण बंद और आक्रोश रैली का निर्णय लिया गया था।
जो सफल रहा एवं बैठक में सामाजिक, व्यापारिक और हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय लिया रैली का मार्ग तय कर दिया गया है। रैली नृसिंह द्वारा से शुरू होगी। मेन चौराहा से तहसील कार्यालय तक जाएगी। वहां राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात भी किया गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।
Next Story
