करंट लगने से युवक की मौत पर 18 घंटे बाद माने ग्रामीण, धरना समाप्त

बिजौलियाँ बिजौलियाँ तहसील के राणा का गुड्डा ग्राम मे शुक्रवार को बबुल के पेड़ मे करंट लगने से युवक की मौत हो गई थी | मृतक युवराज भाट की मौत को लेकर मृतक के भाई रामरतन और ग्रामीण ने सहायक अभियंता,जूनियर इंजीनियर और क्षेत्रीय लाइनमैन वह अन्य के खिलाफ बिजौलियाँ थाने में मामला दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है | इस दौरान ग्रामीणों ने बिजोलिया उपजिला चिकित्सालय में बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
इस दौरान ग्रामीणों की उचित मुआवजे की मांग और सरकारी नौकरी को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया जिस पर आज सवेरे 18 घंटे बाद सहमति बन पाई |
सवेरे मौके पर पहुंचे विधायक खंडेलवाल ने घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इसे बहुत दु:खद बताया और धरना स्थल पर लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की थी |
आर्थिक मदद स्वरूप राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए और बिजली विभाग की ओर से नियमानुसार 5 लाख रुपए की राहत दिलाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे | और पत्नी की आंगनबाड़ी में नौकरी पर सहमति बनी |
वही कल रात्रि से ही धरना स्थल पर लोगों के साथ मौजूद पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने इस घटना पर दुख जताते हुए आर्थिक सहायता स्वरूप पीड़ित परिवार को ₹1लाख देने की घोषणा की|
पूर्व प्रधान मालवीय ने भी की आर्थिक और स्कूली सहायता-
पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने मृतक के परिवार को पचास हजार रुपए, स्कूली शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च व बेटी की शादी में दो लाख रुपए देंगे,साथ ही मालवीय ने बिजली विभाग से मृतक परिवार के बच्चे को नोकरी व आर्थिक मदद की मांग भी की।
यह था मामला - शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे युवराज पुत्र नारायण जाति भाट उम्र 37 वर्ष अपने ग्राम राणा जी का गुढ़ा चौराहे पर बबूल के पेड के निचे बने चबुतरे पर बैठा हुआ था। उक्त बबुल के पेड की टहनी से बिजली के खंभे से तार लपेटे हुए थे जो पेड की टहनी के तार टच होने के कारण उक्त पेड में करंट फेल गया करंट वाला तार भी टूटकर नीचे बैठे मेरे युवराज के उपर गिर गया जिससे युवराज की मृत्यु हो गई ग्रामीण एवं मृतक के भाई रामरतन ने बताया कि उक्त तार के नाजुक स्थिति का पता बिजली विभाग के सभी कर्मचारीयों को था उसके उपरान्त भी बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने पेड पर लगे तार को पेड़ से दुर नहीं किया बिजली विभाग के कर्मचारीयों की घोर लापरवाही के कारण से मेरे भाई की मृत्यु हुई है । इस मामले की संज्ञान को लेकर दिनांक 7 जुलाई 2025 को भी शिविर में उक्त बिजली लाईन को सही करने की एक लिखित शिकायत भी गावं वालो द्वारा कि गई थी।
धरना समाप्ति स्थल पर मौके पर- विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति हाड़ा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,तहसीलदार ललित डीडवानिया, थानाधिकारी लोकपाल सिंह, एक्सईएन अर्जुन मीणा, सहायक अभियंता ललित मेवाड़ा, कनिष्ठ अभियंता हेमेन्द्र नावर, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, शांतिलाल जोशी, उमाशंकर वैष्णव, बिट्टल तिवाड़ी, शिव चंद्रवाल ओम मेड़तिया, रमेश गुरूजी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
