रास्ते को लेकर ग्रामीण व बजरी लीज कर्मी हुए आमने-सामने, आधा दर्जन घायल

X
By - vijay |28 Dec 2025 10:50 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में उसे समय माहौल गर्मा गया, जब रास्ता बनाने को लेकर ग्रामीण व बजरी लीज कर्मियों की आपस में झडप हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची । बड़लियास थाना सब इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि अड़सीपुरा व सोपुरा के बीच बनास नदी में रास्ता बनाने को लेकर ग्रामीण व बजरी लीज कर्मियों की आपस में झडप हो गई, मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, वही एक जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की गई, घायलों को भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, वहीं सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर रही ।।
Tags
Next Story
