शिक्षिका के डेपुटेशन के विरोध में काबरी विद्यालय में ग्रामीणों और विद्यार्थियों का धरना

शिक्षिका के डेपुटेशन के विरोध में काबरी विद्यालय में ग्रामीणों और विद्यार्थियों का धरना
X

खजूरी (अक्षय पारीक) । खजूरी उप तहसील के अमरगड पचायत के काबरी गाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय काबरी मे संस्था प्रधान के पद पर कार्यरत शिक्षिका अंशु बाला का बार-बार डेपुटेशन करने वह अन्य जगह भेजने के विरोध में ग्रामीण व विद्यालय के विद्यार्थियों का आक्रोश फुट पड़ा और गुस्साए ग्रामीण वह विद्यार्थीयो ने विद्यालय परिसर मैं धरने पर बैठ गए और अंशु बाला को विद्यालय में स्थाई रूप से पद स्थापित करने की मांग पर अड़े हुए हैं शंभू जी देवकिशन जी रघुनाथ जी चौगा जी नंदलाल जी धाकड़ आदि लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से बच्चों की पढ़ाई आने वाली परीक्षा के हित में गलत आदेश बताया है और इस आदेश को निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए

Next Story