वृक्षों की कटाई से ग्रामीणों में रोष

X
By - vijay |21 Aug 2025 2:53 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)बरुदंनी कुडिलिया में अंधा धुंध वृक्ष कि कटाई हो रही शिव शंकर अहीर ने बताया कि एक तरफ तो सरकार वृक्षारोपण पर जोर दे रही है आए दिन वृक्षारोपण किया जा रहा है लाखों रुपए सरकार खर्च कर रही है और अपने ही क्षेत्र कुंडालिया वन क्षेत्र में खेरिया की लकड़ी की तस्करी की जा रही है और अंधाधुंध खेरिया की वृक्षों को काटा जा रहा है जिसकी लकड़ी तस्कर खेरिया की लकड़ी को छुपा रखी है पहले10 वर्ष तक ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया 1 महीने के अंतर्गत तस्करों का अड्डा बना कुंडालिया वन क्षेत्र मेंइन तस्करो पर कार्रवाई कि मांग कि इसमे मोके पर ग्राम पंचायत कमेटी सदस्य वन एवं पर्यावरण शिव शंकर अहीर ,गोपाल पटेल शंकर सुथार नारू अहीर चंद्रशेखर अहीर विष्णु पटेल आदि उपस्थित थे।
Next Story
