मटूनिया गांव में जंगली जानवर कब्र बीजू को ग्रामीणों ने पकड़ कर बांधा

मटूनिया गांव में जंगली जानवर कब्र बीजू को ग्रामीणों ने पकड़ कर बांधा
X

गंगापुर - सहाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चावंडिया के मटूनिया क गांव में शमशान के निकट ग्रामीणों ने देर रात्रि में एक जानवर को देखा था। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। अलग ही किस्म के जानवर को देखकर ग्रामीण भी अचंभित रह गए। बुजुर्गों ने बताया कि यह जानवर कब्र बीजू जो पुराने जमाने में अधिकांश देखा जाता था। फिर ग्रामीणों ने इस जानवर को पड़कर बांध दिया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर जंगली जानवर कब्र बीजू वन विभाग कार्यालय लाया गया।

ग्रामीण गजसिंह ने बताया कि शमशान के निकट दो-तीन बार यही जानवर दिखाई दिया। ग्रामीण इस जानवर से डर गए।लेकिन रात्रि में ग्रामीणों शमशान के निकट यही जानवर फिर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने घेरा डालकर इस जंगली जानवर कब्र बीजू को पकड़ लिया। कब्र बीजू को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। गंगापुर वन विभाग की टीम को इस जानवर की सूचना दी गई गंगापुर फॉरेस्टर नारायण सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए जंगली जानवर कब्र बीजू को रेस्क्यू कर गंगापुर वन विभाग कार्यालय लाया गया। जंगली जानवर घायल अवस्था में है जिसका उपचार करवा कर विभाग द्वारा पुनः जंगल में छोड़ा जाएगा।

Tags

Next Story