छात्रों से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन

छात्रों से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाकर किया प्रदर्शन
X

मंगरोप(मुकेश खटीक)हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बिहारीपूरा के वरिष्ठ प्रबोधक भगवती लाल जोशी ने स्कूल में पौधो के गमलो के टूटने से नाराज होकर गुरुवार कों गांव के कुछ छात्रों की से मारपीट कर दी।शिक्षक से नाराज छात्रों के अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण गुरुवार को इकट्ठे होकर थाने का घेराव कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारु ने छात्रों से मारपीट मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सुवाणा सीबीओ रामेश्वर प्रसाद जीनगर कों मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए।वहीं सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्यवाही करने की मांग कों लेकर स्कूल पर ताला जड़ दिया करीब दो घण्टे तक छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण एवं महिलाओ ने भी प्रदर्शन किया।सुचना मिलने पर नायब तहसीलदार मुकेश गुर्जर,पीईओ रतन लाल भाट ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईस की। आरोपी शिक्षक कों बाद अधिकारियों ने स्कूल का ताला खुलवाकर स्कूल सुचारु करवाई।सीबीओ जीनगर ने तुरन्त प्रभाव से आरोपी शिक्षक कों बिहारीपूरा स्कूल से हटाकर फिलहाल के लिए अस्थाई तौर पर सुवाणा लगाया है साथ ही स्कूल में पढ़ाई बाधित न हों इसलिए तत्काल प्रभाव से शनिवार सुबह ही दूसरे अध्यापक की नियुक्ति के आदेश जारी करने के लिए कहा है।जीनगर ने लोगों कों शिक्षक पर उचित विभागीय कार्यवाई का आश्वासन देते हुए कहा है की जल्द ही शिक्षा विभाग द्वारा टीम का गठन करके मामले की जांच करवाई जाएगी।ग्रामीणों द्वारा बच्चों के लिए आरक्षित खेल मैदान पर चार दीवारी के लिए भी अधिकारियों कों अवगत करवाया इसपर अधिकारी ने पटवारी कों मौके पर बुलाकर खेल मैदान का सीमाज्ञान करवाने के लिए कहा है वही स्थानीय प्रधानाध्यापक हरीश कुमार गर्ग कों शिक्षा विभाग में खेल मैदान पर चार दीवारी के लिए प्रस्ताव भेजनें के निर्देश दिए है।

Next Story