हरिपुरा चौराहे पर ग्रामीणों का रोष, अधूरे रोड निर्माण और पुलिया समस्या के समाधान की मांग, धरना प्रदर्शन व रोड जाम की दी चेतावनी

X

भीलवाड़ा। नेशनल हाईवे एनएच 158 पर हरिपुरा चौराहे के पास ओवर ब्रिज पुलिया और अधूरे रोड निर्माण से हो रही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को दो घंटे का जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों और व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं, ढोल बजाकर विरोध जताया और टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी प्रकट की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन और रोजाना जाम लगाने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के दोनों ओर बनी सर्विस रोड लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। नवीनीकरण नहीं होने से सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे रोजाना धूल-मिट्टी उड़ती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों पर धूल जम जाने से व्यापार प्रभावित हो रहा है, वहीं राहगीरों और आसपास के गांवों के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो वर्षों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद एनएच विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों और व्यापारियों ने अपनी प्रमुख मांगें इस प्रकार रखीं –

1. हरिपुरा हाईवे ब्रिज के दोनों ओर की सर्विस रोड का नवीनीकरण कराया जाए।

2. ब्रिज के दोनों तरफ बने नालों का सही तरीके से निर्माण किया जाए।

3. सर्विस रोड पर रोड लाइटें लगाई जाएं।

4. हरिपुरा मुख्य चौराहे पर एनएच द्वारा लगाई गई लाइट पिछले एक वर्ष से बंद है, उसे तुरंत चालू किया जाए।

5. हरिपुरा से करेडा मार्ग पर 100 मीटर का हिस्सा जो एनएच 158 के अधीन आता है, उसका नवीनीकरण कराया जाए।

6. हरिपुरा चौराहे से गांव की ओर जाने वाले 100 मीटर रोड का नवीनीकरण कराया जाए।

7. हरिपुरा गांव में तालाब की आवक के लिए सीसी नहर का निर्माण कर उसे चौड़ा किया जाए ताकि जल प्रवाह सुचारू रहे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों में इन समस्याओं पर कार्यवाही नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन कर एनएच 158 हाईवे को जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

Tags

Next Story