लाडपुरा में कलश यात्रा में उमड़े ग्रामीण एवं भागवत कथा की पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय कथा प्रारंभ
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में रविवार को कलश यात्रा में सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में भाग लिया, कलश यात्रा शुरू हुई जो गांव में भ्रमण कर चारभुजा मंदिर परिसर पहुंची। गांव के मध्य स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकली कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर की यज्ञशाला प्रांगण पहुंची। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियां से जगह- जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का अभिनंदन किया। कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के हाथों में कलश और भागवत कथा तख्तियां के माध्यम से आचार्य पंडित राकेश मिश्रा ने यह संदेश दिया वही श्रद्धालुओ ने कलश यात्रा के दौरान भागवत कथा का जाप किया।यज्ञशाला पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर कलश की स्थापना की। इस कलश यात्रा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जी सनाढ्य, भैरू जी सनाढ्य, कैलाश जी सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार, सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में दोपहर 12:15 से 3:15 बजे तक कथा वाचक राकेश मिश्रा महाराज श्रीमद् भागवत की महिमा का गुणगान करते हुए। 25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा।