सुठेपा पंचायत मुख्यालय पर पोस्टऑफिस के शिविर में ग्रामीणों को मिला लाभ

X
By - vijay |22 Nov 2025 6:07 PM IST
गेंदलिया। गेंदलिया के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुठेपा के पंचायत भवन में पोस्ट ऑफिस द्वारा कैंप रखा गया । ब्लाक कोटड़ी के दिनेश कुमार बलाई ने बताया की आज ग्राम पंचायत सुठेपा मैं शिविर रखा जिसमें सुकन्या योजना के 15 खाते खोले, न्यू आधार कार्ड 0 से 5 वर्ष के 25, आधार में मोबाइल नंबर अपडेट 10 खोले गए लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए पीएम एसबीआई, पीएमजेजे वाई, अटल पेंशन योजना आरडी एफडी आदि सरकारी योजना की जानकारी दी गई इस योजना में पोस्ट ऑफिस से रतन लाल शर्मा, मुकेश नाथ, रामप्रसाद गर्ग , लक्ष्मी शर्मा, प्रिया वैष्णव, पंचायत से सचिव साहब राधेश्याम गुर्जर ने ग्रामीणों को आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया
Next Story
