आसींद में नेशनल हाईवे 158 के क्षतिग्रस्त हिस्से के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, खून से ल‍िखा पत्र, देह त्याग की दी चेतावनी

आसींद में नेशनल हाईवे 158 के क्षतिग्रस्त हिस्से के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, खून से ल‍िखा पत्र,  देह त्याग की दी चेतावनी
X

आसींद (मंजूर) । आसींद कस्बे के बाहर से निकलने वाले हरिजन बस्ती से माधव रिसॉर्ट तक लगभग सात सो मीटर NH 158 सड़क मार्ग के बड़े टुकड़े का निर्माण चार साल बीत जाने पर भी नहीं हुआ है वही लगभग चार माह पूर्व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से NH 158 के अधिकारियों ने सड़क की जद में आने वाले मकानों को सड़क निर्माण की कहकर हटा दिया लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कोई नामों निशान नजर नहीं आ रहा हैं वही सड़क की जद में आने वाले मकानों के तोड़ने से मकान में रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं आज इसी मामले को लेकर यूथ कांग्रेस आसींद विधान सभा के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर और पीड़ित परिवार के लोगों ने अपने खून से लिखा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन आसींद उपखंड कार्यालय पर सोपा और बताया कि‍ जो बीएसएनएल टावर के पास बने रामदेव जी का मंदिर हटाया गया था उस मंदिर की पुन स्थापना के लिए भूमि आवंटित की जाए ताकी रामदेव जी के मंदिर की पुन स्थापना की जाए तथा जिन लोगों के मकान हटाए गए हैं उनको उचित मुआवजा दिया जाए,तथा सड़क का निर्माण अतिशीघ शुरू किया जाए जैसी मांगो स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया की अगर 4 जनवरी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता हैं तो समस्त वार्ड वासियों के साथ जहा से सात सो मीटर सड़क मार्ग का निर्माण बंद पड़ा हुआ हैं वहां से उपखंड कार्यालय तक लोटन यात्रा करूंगा और अगर इसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होता हैं तो उग्र आंदोलन करेंगे और उपखंड कार्यालय आसींद के बाहर बाहर आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करेंगे वही प्रशासन को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा इसके बाद भी अगर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो में देह त्याग के लिए तैयार है वही ज्ञापन सौंपते समय पीड़ित परिवार के सदस्यों सहित सुशीला माली निर्मल मेघवंशी गजेन्द्र खटीक,भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story