भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू होने पर पारोली मे ग्रामीणों ने किया स्वागत

भीलवाड़ा से बूंदी बस सेवा शुरू होने पर पारोली मे ग्रामीणों ने किया स्वागत
X



पारोली। भीलवाड़ा से बूंदी वाया कोटडी, पारोली ,जहाजपुर,

सरसिया,इटुंदा,पेंच की बावड़ी , हिंडोली होकर बूंदी तक रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हुई।

यातायात प्रबंधक रंगलाल मीणा ने बताया कि बस भीलवाड़ा से सुबह 6.15 रवाना होकर 11 बजे बूंदी पहुंचेगी वापसी में दोपहर 1.30 बूंदी से रवाना होकर शाम को 6:00 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी।

लंबे समय से ग्रामीणों की मांग के बाद रोडवेज बस सेवा के चालू होने पर पारोली मे भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का साफा बंधवाकर स्वागत किया।

ग्रामीणों ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से उनकी यात्रा में आसानी होगी और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। चालक सांवरलाल बलाई और परिचालक सोजी राम मीणा ने ग्रामीणों का धन्यवाद दिया और कहा कि वे अपनी सेवाएं बेहतरीन तरीके से प्रदान करेंगे।

बस सेवा की शुरुआत से ग्रामीणों में खुशी की लहर है और वे इसका लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।

Next Story