इंदिरा कॉलोनी श्मशान भूमि अलॉटमेंट को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से की मुलाकात

इंदिरा कॉलोनी श्मशान भूमि अलॉटमेंट को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से की मुलाकात
X

बेराभेरुलाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरा के राजस्व गांव इंदिरा कॉलोनी में कहीं सालों से शमशान घाट नहीं होने की वजह से निजी जमीन में अंतिम संस्कार किया जा रहा है इसको देखते हुए ग्रामीणों ने कहीं बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं होने पर मंगलवार को एडवोकेट सुखदेव शर्मा के नेतृत्व में शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा को ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देकर शमशान भूमि अलॉटमेंट करवाने की मांग की गई बैरवा ने तुरंत तहसीलदार को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आदेश दिया !इस मौके पर बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पाल सिंह राठौड़ ग्राम वासी प्रभु लाल रेगर सामाजिक कार्यकर्ता सोहन लाल रेगर जगदीश रेगर मेघराज रेगर भंवर नारायण लाल मेवाराम रामदेव ओम प्रकाश राधेश्याम एवं कहीं ग्रामीण उपस्थित थे!

Next Story