भादू पंचायत के ग्रामीण जन आधार कार्ड में ज़मीन खेत के खाते की नक़ल जुड़वाएं
भादू ( भेरूलाल गर्ग) मांडल। भादू के सभी ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है। की सरकारी योजना का फायदा लेने के लिए जगह (खेत) की नक़ल को जन आधार कार्ड में जुड़ाना है। जिस से होने वाले फायदे जैसे प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना, खाद्य सुरक्षा योजना ( राशन मिलना ) जमीन का लोन मिलना और भी कई प्रकार के सरकारी लाभ लेने हेतु। आज ही अपने जन आधार में ज़मीन खेत के खाते की नक़ल को जुड़ाना सुनिश्चित करे। अभी साइड चल रही है। सभी भादू पंचायत के ग्रामवासी अपना अपना जनाधार और खेत के खाते की नकल लेकर रामेश्वर लाल सेन के पास जा कर ईमित्र पर सत्यापित करा ले। रामेश्वर लाल सेन ने बताया कि जन आधार में खेत के खाते की नकल को जोड़ने के लिए बिल्कुल निशुल्क है। प्रमोद कुमार भादू के पटवारी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने राजस्थान के किसानों के लिए नई घोषणा की है। अब राजस्थान के किसानों को किसान आईडी कार्ड यानी फॉर्म रजिस्ट्री करनी होगी। इसके लिए किसानों को अपनी जमीन को जन आधार से लिंक करना होगा। और लिंक करने से ऑटोमेटिक फार्मर आईडी जेनरेट होगी। यानी फार्मर रजिस्ट्री होगी। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब देश के हर किसान के पास फार्मर आईडी कार्ड होगा। जो डिजिटल रूप से किसान की डाटा को एकत्रित करके बनाया गया एक आधार की तर्ज पर बना किसान आईडी कार्ड है। इसमें किसान की जमीन जानकारी एवं आधार जानकारी व बेसिक सभी जानकारी को मिलाकर यह कार्ड बनेगा, और किसान की पहचान का प्रमाण होगा।