ग्राम भोजरास के ग्रामीणों ने किया WIRC-ICAI चुनाव में लगातार दूसरी बार विजयी होने पर स्वागत सत्कार

ग्राम भोजरास के ग्रामीणों ने किया WIRC-ICAI चुनाव में लगातार दूसरी बार विजयी होने पर स्वागत सत्कार
X

ग्राम भोजरास के ग्रामीणों ने किया WIRC-ICAI चुनाव में लगातार दूसरी बार विजयी होने पर स्वागत सत्कार

आकोला (रमेश चंद्र डाड) ग्राम पंचायत भोजरास के पूर्व सरपंच स्वर्गीय महावीर अजमेरा के सुपुत्र सौरभ अजमेरा के मुंबई में WIRC के चुनाव प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करने पर अपने पैतृक गांव भोजरास के ग्रामीणों ने युगल दंपति का तिलक, माला व साफा पहनाकर कर शुभकामनाएं दी व सौरभ अजमेरा ने अपनी सफलता में पूर्वजों के आशीर्वाद की महत्वपूर्ण भूमिका पे प्रकाश डाला.

इस अवसर पर भाजपा ज़िला मंत्री रेखा अजमेरा, समाजसेवी राजू लाल जाट, अशोक अजमेरा, भँवर लाल टेलर, युवा नेता राजवीर सिंह, नारायण गुर्जर, टीना मालपानी, जगदीश अजमेरा, महादेव पूरी, पंडित मुकेश शर्मा, प्रभू लाल गुर्जर, सतीश मालपानी, श्रवण गुर्जर, राधेश्याम साहू व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।

अजमेरा ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है इसके लिए सतत मेहनत व लगन का होना आवश्यक है।

Next Story