बिजौलियां में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र विरोध, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी

बिजौलियां में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का उग्र विरोध, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
X

भीलवाड़ा। बिजौलियां क्षेत्र के माजी साहब का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने गोपालपुरा में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बिजौलियां को ज्ञापन सौंपकर अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही सैकड़ों ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर एसएचओ को भी मांग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुरा क्षेत्र की बिलानाम भूमि पर क्वारी लाइसेंस की आड़ में सुनील पिता पन्नालाल धाकड़ द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व हानि हो रही है। सड़क और चरागाह भूमि पर कब्जा कर खनन किया गया है। सार्वजनिक सड़क पर खनन का मलबा डालने से रास्ता संकरा हो गया है और गहरे गड्ढों में मवेशियों की मौत की घटनाएं हो रही हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग से मिलीभगत कर सड़क किनारे लगे बिजली पोल अवैध रूप से शिफ्ट कर दिए गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। भारी ब्लास्टिंग से स्कूल भवन व मकानों में दरारें आ गई हैं तथा ओवरलोड वाहनों से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दो दिन में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Tags

Next Story