चामुंडा माता मंदिर चोरी मामले में ग्रामीणों का जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन, 7 दिन में कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा। जाली गांव स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने सांसद, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर 7 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
मंदिर के पुजारी देवीलाल गुर्जर ने बताया कि बीते दिनों मंदिर में चोरी की घटना हुई, लेकिन पुलिस और प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। उन्होंने कहा, "हमने स्थानीय स्तर पर शिकायत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। मजबूरी में हमें जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचना पड़ा। आज ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है, अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।" ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, और वे प्रशासन से त्वरित न्याय की उम्मीद लगाए हैं।