भैंसाकुंडल गांव में ग्रामीणों का प्रदर्शन, जर्जर स्कूल भवन पर कार्रवाई की मांग

हमीरगढ़ (अनिल डांगी)। हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के भैंसा कुंडल गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा को देखते हुए आज ग्रामवासियों ने स्कूल परिसर में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। भैंसा कुंडल के युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण 30-35 साल पहले हुआ था और वर्तमान में यह पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। कक्षाओं की छतों से पानी टपक रहा है, दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है और पूरी दीवारों में दरारें आ गई हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों को इन कक्षाओं में बैठाना खतरनाक हो सकता है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने और विद्यालय भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की मांग की है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
