शंभूगढ़ तालाब में खारी बांध का पानी भरने की ग्रामीणों ने उठाई मांग
आसींद मंजूर आसींद _ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत शंभूगढ़ के बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर आसींद उपखंड अधिकारी के नाम आसींद तहसील दार जय सिंह को ज्ञापन सोपा और बाद में आसींद हुरडा भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ,आसींद जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर ज्ञापन सोपा और लोगो ने मांग रखी की शंभूगढ़ में तारोला तालाब को खारी बांध की नहर से पानी भरने की मांग रखी है वही शंभूगढ़ सरपंच प्रतिनिधि अनिल साहू ने बताया की खारी बांध पूरी तरह से ओवर फ्लो हो गया है तथा खारी नदी भी पूरी तरह से लबालब चल रही हैं ऐसे में शभूगढ़ क्षेत्र वासियों को मांग है जो खारी बांध का अतिरिक्त पानी है उसे नहर के द्वारा तालोरा तालाब में छोड़ कर भरा जाए ताकि 10 किलो मीटर तक की दूरी के गांवो में कम बारिश के चलते सूखे पड़े हुए खेतो में तालाब के माध्यम से किसान अगली फसल के लिए सिंचाई कर सके ज्ञापन देते समय शंभूगढ़ सरपंच पति गनपत लाल साहू, संपत लाल मुकेश कुमार सुरेश राजकुमार गौतम, बलाई चंद्रशेखर अंबालाल मुकेश ताराचंद मांगीलाल भंवरलाल भेरुलाल गुर्जर भागचंद खटीक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे


