कुएं में गिरी नीलगाय को ग्रामीणों ने बचाया, प्रशासन की लापरवाही से आक्रोश

पुर। पुर उपनगर के पुर जाटों के खेड़ा क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवकुमार बेरवा के खेत के कुएं में एक नीलगाय गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद और ग्रामीणों ने तहसीलदार, पटवारी और वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई।
ग्रामीणों को बताया गया कि वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण कोई सहायता नहीं मिल सकी। लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए रस्सियों की मदद से नीलगाय को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि नीलगाय जीवित बाहर आ गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि यदि समय पर सहायता मिल जाती तो जोखिम उठाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस मामले ने एक बार फिर आपात स्थितियों में प्रशासनिक तंत्र की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
