भेरू खेड़ा में अंडरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

भेरू खेड़ा में अंडरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। आसींद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर एक भेरू खेड़ा में नेशनल हाईवे 148डी को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया। गांववासियों ने हाईवे पर अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष हाईवे पर एकत्र हुए। कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध कर दिया गया और टायर जलाकर विरोध जताया गया। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

ग्रामीणों का कहना है कि भेरू खेड़ा क्षेत्र में हाईवे पार करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हाल ही में कार और बाइक की टक्कर में एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रामसनेही चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

ग्रामीण गिरधारी लाल गुर्जर ने बताया कि इस मार्ग से अर्जुनपुर, चैनपुरा, भीलों की झोपड़ियां और खेतों की ओर जाने का रास्ता जुड़ा हुआ है। दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन सुरक्षित पार करने की कोई व्यवस्था नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसी कारण अंडरब्रिज या पुलिया की मांग की जा रही है।

प्रदर्शन के दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी चक्का जाम की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Tags

Next Story