भाखलिया बस स्टैंड से चारभुजा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। बागोर क्षेत्र के भाखलिया बस स्टैंड से चारभुजा मंदिर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क पर एक शिक्षक ने मकान बनाकर उसके बाहर पौधे, पत्थर और लोहे का सरिया रखवा दिया है, जिससे कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दुर्घटनाएं भी हुईं। आपत्ति दर्ज कराने पर वह अभद्रता और लड़ाई पर उतारू हो जाता है। बताया गया कि उसकी जमीन भी मुख्य सड़क पर होने के कारण उसने पत्थर डालकर दीवार की चुनाई कर सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है।

वहीं, रामदेव मंदिर के सामने एक मकान की सीढ़ियां सड़क की तरफ बनाई गई हैं, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। एक स्थानीय राजनेता, जो पेशे से वकील हैं, ने भी अपने मकान के आगे बरामदा बना रखा है, जिससे बैलगाड़ी, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के आवागमन में बाधा आती है। इसकी शिकायत जब सरपंच से की गई तो उन्होंने भी उनका ही पक्ष लिया।

गांव वालों ने बताया कि 181 हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे कई लोगों द्वारा बनाई गई रोड़ियों के खड्डों से भी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है, इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से पहले अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि सड़क का निर्माण सुचारू रूप से हो सके।

Next Story