मेघरास में कीचड़ से परेशान ग्रामीण, दो साल से नहीं हुआ समाधान

बेरा (भेरुलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेघरास के वार्ड नंबर 4, खांजी खेड़ा में धधारिया कुएं से लेकर महादेव जी मंदिर तक की सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पर इतना कीचड़ फैल चुका है कि वहां बाइक चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
गांव के निवासी सुवालाल सुथार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से गांववासी इसी कीचड़ से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद अब तक न तो सड़क बनाई गई है और न ही कोई पक्की नाली का निर्माण हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली नहीं होने के कारण घरों का पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ की समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने विधायक को भी फोन कर समस्या बताई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। इससे गांव में रोष का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थल महादेव जी के मंदिर तक जाने के लिए भी इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंदिर परिसर के चारों ओर भी कीचड़ फैला हुआ है।
ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति तक कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क और नाली का निर्माण कर इस समस्या का समाधान किया जाए।
