विराट हिंदू सम्मेलन: 101 महिलाओं के घूमर और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संदेश से गूंजा आर सी व्यास नगर

भीलवाड़ा। पश्चिम बस्ती स्थित आर सी व्यास नगर में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन अपनी भव्यता और सांस्कृतिक संदेशों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रभारी विनोद कोठारी ने बताया कि संत मोहन शरण शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष किशन जी बंसल ने की, मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता काबरा एवं मुख्य वक्ता मा. ला. वर्मा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी रहे।
*स्वदेशी का संकल्प और मेधावी सम्मान*
मुख्य वक्ता ने स्वदेशी जागरण के महत्व को समझाया। उन्होंने संकल्प दिलाया कि जन्मदिन जैसे अवसरों पर केवल स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें। इसी मंच से डॉ. संगीता काबरा ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे, जिसके बाद आरसी व्यास सेक्टर 8, 9 और 10 के उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए या डॉक्टर-इंजीनियरिंग में चयनित हुए।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक संदेश*
सम्मेलन का सबसे आकर्षक केंद्र 101 महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सामूहिक घूमर नृत्य रहा। इसके साथ ही, महिलाओं ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' विषय पर एक भावपूर्ण नाटक का मंचन कर समाज को जागरूक किया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा (Self-Defense) की कला का भी प्रदर्शन किया गया।
*भारत माता की आरती के साथ समापन*
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने भारत माता की विशेष आरती की। राष्ट्रभक्ति के जयकारों के साथ इस विराट सम्मेलन का विधिवत समापन हुआ।
