'विराट हिंदू सम्मेलन',18 जनवरी को, शिव बारात और 'एक सगत-एक पंगत' भोज बनेगा मुख्य आकर्षण

विराट हिंदू सम्मेलन,18 जनवरी को, शिव बारात और एक सगत-एक पंगत भोज बनेगा मुख्य आकर्षण
X


भीलवाड़ा (आजाद नगर)

सवाई भोज नगर, सांवरिया बस्ती में आगामी 18 जनवरी, रविवार को आयोजित होने वाले विशाल 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियों का गुरुवार को औपचारिक शंखनाद हो गया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु आजाद नगर स्थित नाहर साहब के कुएं के पास जैन स्थानक भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया समिति प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश सेन (उपरेड़ा) ने बताया कि समिति मुख्य संरक्षक भीलवाड़ा नगर निगम उपमहापौर रामलाल योगी द्वारा इस आयोजन को भव्य दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए विराट हिन्दू सम्मलेन आयोजन का जय घोष किया गया आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित के अनुसार, सम्मेलन के तहत बस्ती में भगवान शिव जी की भव्य बारात अत्यंत उमंग और जोश के साथ निकाली जाएगी इस बारात में बच्चे, बुजुर्ग और मातृशक्ति सहित समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रहेगी आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर निकलने वाली यह बारात क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और मंदिरों से होते हुए अग्रसेन मांगलिक भवन पहुँचेगी, जहाँ विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होगा इस आयोजन में सामाजिक समरसता का संदेश देते 5 हजार लोगों का सामूहिक भोज इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 'एक सगत-एक पंगत' के तहत आयोजित होने वाला सामूहिक भोज होगा जिसमें लगभग 5 से 6 हजार लोग एक साथ बैठकर भोजन करेंगे आयोजन समिति का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना, आपसी भाईचारे को मज़बूत करना और समाज में एकता व समरसता का संदेश देना है कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र मिश्रा ने आयोजन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों—वित्त, पंजीयन, प्रचार, भोजन, यातायात, सांस्कृतिक, स्वच्छता और चिकित्सा का गठन किया है, जिसमें नरेंद्र लोढ़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस महत्वपूर्ण बैठक में राजेंद्र विजयवर्गीय, भगवती लाल गुर्जर, रामेश्वर वर्मा, शंकर सोनी, दिनेश प्रजापत, गिरीश गुप्ता, कैलाश विश्नोई, संजय अग्रवाल, सुदेश सोनी, डालचंद विश्नोई, मनीष सांखला, जयप्रकाश जोशी, गोपाल सिखवाल, नरसिंह पारीक, विष्णु सेवरिया, देवाराम प्रजापत, कविता छीपा और सुमन अग्रवाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे

Tags

Next Story