विवेकानन्द के आदर्श एवं हाफिज साहब का जीवनदर्शन हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे - त्रिपाठी

विवेकानन्द के आदर्श एवं हाफिज साहब का जीवनदर्शन हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे - त्रिपाठी
X


भीलवाड़ा । विवेकानन्द के आदर्श एवं हाफिज साहब का जीवन दर्शन हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। यह विचार अक्षय त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा ने गांधी भवन , जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती समारोह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहे । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य याकूब मोहम्मद , पूर्व सभापति मधु जाजू , मंजू पोखरणा , कैलाश सेन , चेतन डीड वानिया , सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश सोनी , भंवरलाल गर्ग , राजेन्द्र जैन , मनोज पालीवाल , मेवाराम खोईवाल , सुरेश बंब , मो.हारून रंगरेज , आशीष राजस्थला , मुकेशखोईवाल , हरफूल जाट , डॉ.फैय्याज मोहम्मद , मुस्ताक अली मंसूरी ,शिव राज सुराणा , गोरीशंकर दायमा , सुनील दत्त शर्मा , निसार सिलावट , पार्षद वसीम , उष्मान पठान , कुन्दन शर्मा , पिंकी सोनी , मोहम्मद शाहिद देशवाली , अकरम मेवाफरोश , इरशाद अंसारी , अशफाक मंसूरी , रियाज पठान , जमील खान , जहरुद्दीन मेवफ़रोश , खेमराज पनवा , राजेश शर्मा एवं अनवर हुसैन अंसारी सहित कई कांग्रेसजनों ने उपस्थित होकर स्वामी विवेकानन्द एवं हाफिज मोहम्मद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Tags

Next Story