नर्मदा तट पर श्रमदान कर दिया स्वछता व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी आध्यात्मिक यात्रा प्रवास के अंतर्गत मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले स्थित स्वामी सुखरामदास जी वैदिक गुरुकुल, खाचरोद पहुंचे। यहां उन्होंने सनातन संस्कृति एवं श्रीमद्भगवद्गीता कार्यशाला में बच्चों के साथ सहभागिता कर आध्यात्मिक मूल्यों और संस्कारों का संदेश दिया।
कार्यशाला के दौरान मार्गदर्शक युवा संत रामानुराग रामसनेही, गौ वत्स लाल महाराज सहित बड़ी संख्या में सनातन अनुयायी उपस्थित रहे। विधायक कोठारी ने बच्चों से संवाद कर उन्हें भारतीय संस्कृति, गीता के जीवनोपयोगी संदेशों और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
परम गौ भक्त, सेवाभावी, समाजसेवी, करुणामई, ऊर्जावान एवं लोकप्रिय जनसेवक के रूप में पहचाने जाने वाले विधायक अशोक कोठारी ने अपने आध्यात्मिक प्रवास के दौरान गौ माता के सम्मान, सेवा एवं संरक्षण के विषय में परम पूज्य महाराज अवधेश चेतन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त कर मार्गदर्शन लिया। उन्होंने कहा कि गौ-संरक्षण भारतीय संस्कृति की आत्मा है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने महाराज से सरकार की ओर से गौ माता के लिए बज़ट में कैसे हो समाधान का मार्गदर्शन माँगा।
इसके पश्चात विधायक कोठारी ने मां नर्मदा के पावन तट ओंकारेश्वर में स्वच्छता अभियान में भाग लेकर श्रमदान किया और पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपस्थित संतजनों एवं अनुयायियों ने विधायक अशोक कोठारी के सहज, सरल व्यक्तित्व और समाजहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल जनसेवा कार्यों की कामना की।
