स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वंय सेवको ने किया श्रमदान

स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वंय सेवको ने किया श्रमदान
X


भीलवाड़ा जिला कार्यालय नेहरु युवा केंद्र व सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत उपनिदेशक आशिन शर्मा के नेतृत्व में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को लेकर कार्यालय परिसर में साफ़ सफाई करवाई, प्लास्टिक कचरा को एकत्रित कर निस्तारण करवाया गया व छात्रवास के युवाओं व कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई गयी |शपथ के माध्यम से बताया गया की प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के लिए स्वेच्छिक रूप से काम करने के लिए प्रतिवर्ष 100 घंटे समर्पित रहने तथा 100 व्यक्तियों को इस प्रतिज्ञा को लेने के लिए जागरूक कर अपने आसपास साफ़ सफाई रखकर अपने देश को साफ़ सुन्दर और स्वच्छ बनाया जा सकता है इस प्रकार समस्त युवाओं व स्टाफ के सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण परिसर की एकल यूज प्लास्टिक का एकत्रण किया व निष्पादन किया केंद्र के लेखाकार कुलदीप प्रजापत ने केंद्र सरकार के मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे में जानकारी व बताया की इस पोर्टल के माध्यम से देश भर के युवा एक साथ एक प्लेटफार्म पर जुड़ सकते है एंव नेहरु युवा केंद्र एंव माय भारत द्वारा स्वच्छता में हाथ बढाने वाले स्वंय सेवको को विभाग द्वारा माय भारत ब्रांडेड टी-शर्ट, कैप, पेन व डायरी प्रदान की गयी इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी नारायण लाल मीणा, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटिक, छात्रावास अधीक्षक दिनेश जी, कनिष्ठ सहायक नन्दलाल, कबीर पी.टी.एस. भरत बारेठ, व समस्त कर्मचारी एंव छात्रावास विद्यार्थी उपस्थिति थे |

Next Story