मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा पूरी, कई राज्यों में बढ़ी अवधि — ड्राफ्ट सूचियां चरणबद्ध रूप से जारी होंगी

मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा पूरी, कई राज्यों में बढ़ी अवधि — ड्राफ्ट सूचियां चरणबद्ध रूप से जारी होंगी
X


मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के तहत राजस्थान सहित पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फॉर्म भरवाने की समयसीमा गुरुवार को समाप्त हो गई। इन राज्यों में ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने दूसरी ओर गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अवधि बढ़ाते हुए संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। नए कार्यक्रम के अनुसार तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक चलेगी और ड्राफ्ट सूची 19 दिसंबर को प्रकाशित होगी।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान निकोबार में 18 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे और 23 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी होगी। उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक फॉर्म भरने की सुविधा रहेगी और ड्राफ्ट सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल में समयसीमा गुरुवार को ही समाप्त हुई है और यहां 16 दिसंबर को ड्राफ्ट सूची जारी होगी। बूथ स्तर अधिकारियों को नए मतदाताओं के फॉर्म तेजी से ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इन आवेदकों को फरवरी में जारी होने वाली अंतिम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

Next Story